मंच थिएटर फेस्टिवल मुंबई में 24 अप्रैल से, थिएटर प्रेमियों के लिए चार दिन का सांस्कृतिक उत्सव
April 23, 2025 16:50:14 IST MTG editorial
मुंबई में थिएटर प्रेमियों के लिए एक खास सौगात आने वाली है। मंच थिएटर फेस्टिवल का आयोजन 24 से 27 अप्रैल 2025 के बीच G5A वॉरहाउस में किया जाएगा। इस चार दिवसीय उत्सव में चार बेहतरीन नाटकों के साथ-साथ दो महत्वपूर्ण कार्यशालाएं और इंटरैक्टिव सेशन्स भी शामिल हैं।
त्योहार का आकर्षण "TDL in a Box" है — एक विशेष स्थान जहां अंग्रेज़ी, हिंदी और मराठी में लिखे गए 30 मौलिक नाटक-पत्रों का संग्रह उपलब्ध रहेगा। ये स्क्रिप्ट्स दर्शकों और रंगकर्मियों के लिए अध्ययन और प्रेरणा का स्त्रोत बनेंगी।
📅 25 अप्रैल, शुक्रवार 🛠Workshop: WoW with Neel Chaudhuri – सुबह 11 से दोपहर 1:30 तक 🎭 Play:GHANTA GHANTA GHANTA GHANTA GHANTA - शाम 5 बजे और 8 बजे
📅 26 अप्रैल, शनिवार 🛠Workshop: Eyes Up, Eyes Down with Anuj Chopra - सुबह 11 से दोपहर 1:30 तक 🎭Play: ASYMPTOMATIC - शाम 5 बजे और 8 बजे #IYKYCan - A Series on Opportunitiesशाम 6:15 से 7:30 सपन सरन और सुंकांत गोयल थिएटर समुदाय के लिए "पहेल" जैसे इनिशिएटिव्स पर चर्चा करेंगे।.
📅 27 अप्रैल, रविवार 🎭Play: आख़िरकार / AFTER ALL शाम 4 बजे और 8 बजे 🗣#IYKYCan – A Series on Opportunities - शाम 6:15 से 7:30 टोरल शाह (QTP एंटरटेनमेंट) थिएटर से जुड़ने के विभिन्न अवसर साझा करेंगी।.
मंच थिएटर फेस्टिवल रचनात्मकता, संवाद और थिएटर की गहराइयों को समझने का सुनहरा अवसर है।