emotion of Ram by Surya Dev (Humare Ram)
by Vishnu Vashist on Apr 28 2024 8:57AM (IST)
हमारे राम प्ले में आशुतोष राणा, राहुल भूचार, दानिश अख्तर, करण शर्मा, तरुण खन्ना और अन्य कलाकार हैं। यह कोई साधारण प्ले नहीं है, बल्कि यह एक राम जी के जीवन की वह सच्चाई है जो हमें बच्चों को भी दिखानी चाहिए। आज की पीढ़ी, जो गोपनीयता के नाम पर परिवार, भाई-बहन, रिश्ते नाते छोड़ देती है, उन्हें यह देखना चाहिए। इसमें आशुतोष सर का किरदार बिना उनके शक्ति के वर्णन किये, कितनी शानदार एक्टिंग की है, यह कहना मुश्किल है। राम तो राम ही हैं। उसके बाद आते हैं सूर्य देव (करण शर्मा) और हनुमान जी (दानिश अख्तर), जिन्होंने कितनी शानदार एक्टिंग की है, कितनी भावनाओं को प्रकट किया है। भगवान शिवजी तो सदियों से हमारे साथ रहे हैं (तरुण खन्ना)। यह प्ले को सरकार को स्पॉन्सर करके अयोध्या नगरी में पूरी जनता को दिखाना चाहिए। इस शो को जितनी बार देखो, उतना ही कम है। मैं पूरी टीम को और विशेष रूप से मेरे भाइयों दानिश और करण को प्यार करता हूँ।
Reply |
Report Abuse
|